Friday, 13 December 2013

नारायण साई जी ने किया खुलासा , कहा मैंने कोई डील नहीं करी। मुझे तो इन सब का कुछ पता भी नहीं।


नारायण साई ने कहा उन्होंने कोई डील नहीं करी , ये सब उन्हें फसाकर केस को स्ट्रोंग  बनाने के लिए किया जा रहा है।  उन्हें अंदर रखकर और उनके दवारा सच्चाई बहार न आने देकर , पुलिस  अपनी तरह से खेल रही है ये शर्मनाक खेल। 

अगर पैसा देना ही होता कबका दे सकता थे , लेकिन एक फूटी कोड़ी भी नहीं दी जाएगी मीडिया तथा किसीको भी जिसको जितना बदनाम करना है करलो -- पूज्य श्री नारायण साई जी 




No comments:

Post a Comment